16 सित॰ 2010

आवारा कुत्तों का उचित प्रबंधन किया जाना चाहिए।

पिछले दिनो अखबार में एक खबर छपी कि एक पागल कुत्ते ने 50 लोगो को काट लिया। ये बात सब को मालूम है कि पागल कुत्ते के काटने से रेबीज नामक बीमारी हो जाती है। रेबीज एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नही है। जिस किसी को यह बीमारी हो जाती है, वह कुत्ते से भी बदतर मौत मरता है। इसीलिए सरकार द्वारा यह ऐलान अक्सर किया जाता है कि जाता है कि जो लोग कुत्तों को पालते हैं, उन्हें समय समय पर रेबीज रोधी टीका जरूर लगवा लें।

सवाल ये है कि पालतू कुत्तो को तो टीका लगवा लिया जाए, लेकिन जो कुत्ते गली मोहल्लों मे घूमते है उनको टीका कैसे लगवाया जाए। इससे निपटने के लिए नगर निगम वाले अक्सर आवारा कुत्तो को पकड कर दूसरे मोहल्लो में भेज आते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे वी आई पी कालोनी वाले लोग कुत्तो के कहर से बचे रहे। लेकिन ऐसा करना उचित नही हैा क्योकि जिस कुत्ते को नये इलाके मे छोडा जाता है, उसे उस इलाके के कुत्ते चैन से नहीं रहने देते। वे उसे नोच खसोट देते हैं। ऐसे में कुत्ते चिडचिडे हो जाते है और भोजन न मिलने पर लोगों को काटने लगते हैं।

इसलिए नगर निगम को चाहिए कि आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए कोई वैज्ञानिक तरीका अपनाए, जिससे आम लोगो को रेबीज के कहर से बचाया जा सके।

15 टिप्‍पणियां:

रंजन ने कहा…

आप नियमित लिखते रहें.. मेरी शुभकामनाएँ!!

विवेक रस्तोगी ने कहा…

नियमित लिखिये.. हिन्दी ब्लॉगिंग में आने पर आपको शुभकामनाएँ

अनिल कान्त ने कहा…

एक कामयाब लेख....
चिट्ठा जगत में आपका स्वागत है ।

Unknown ने कहा…

शुभकामनाएं।
शुक्रिया।

Darshan Lal Baweja ने कहा…

बढिया जानकारी प्रदान की आपने...

Alpana Verma ने कहा…

समस्या गंभीर है .नगर निगम को ध्यान देना चाहिए.

ओशो रजनीश ने कहा…

हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई, नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

इसे भी पढ़कर कुछ कहे :-
(आपने भी कभी तो जीवन में बनाये होंगे नियम ??)
http://oshotheone.blogspot.com/2010/09/blog-post_19.html

उन्मुक्त ने कहा…

स्वागत है लिखते चलिये। दूसरों के चिट्ठौं पर भी टिप्पणी करें ताकि लोग आपको जाने।

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने कहा…

विज्ञान आधारित ब्लॉग प्रारम्भ करने की हार्दिक बधाई। नियमित लेखन और अपने आसपास की घटनाओं पर सूक्ष्म दृष्टि रखकर आप एक अच्छी ब्लॉगर बन सकती हैं। सपलता के लिए शुभकामनाएं।

Zeba Khan ने कहा…

मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए आप सबका शुक्रिया।

Kunwar Kusumesh ने कहा…

रैबीज़ पर ज्ञानवर्धक लेख के लिए शुक्रिया , बधाई भी.

कुँवर कुसुमेश
समय हो तो मेरा ब्लॉग देखें:kunwarkusumesh.blogspot.com

मृत्युंजय त्रिपाठी ने कहा…

अच्‍छी सलाह है। आज आपकी नजर से हमने देखा, बहुत अच्‍छा लगा।

बेनामी ने कहा…

एक गंभीर समस्या की तरफ ध्यान दिलाया आपने... नगर निगम को कुछ कारवाई करनी चाहिए...

amar jeet ने कहा…

अच्छी जानकारी दी आपने निरंतर लिखते रहे

Santhalika ने कहा…

Gazab ka work hai........ :)
http://indiacomic.blogspot.com/