पिछले दिनो अखबार में एक खबर छपी कि एक पागल कुत्ते ने 50 लोगो को काट लिया। ये बात सब को मालूम है कि पागल कुत्ते के काटने से रेबीज नामक बीमारी हो जाती है। रेबीज एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नही है। जिस किसी को यह बीमारी हो जाती है, वह कुत्ते से भी बदतर मौत मरता है। इसीलिए सरकार द्वारा यह ऐलान अक्सर किया जाता है कि जाता है कि जो लोग कुत्तों को पालते हैं, उन्हें समय समय पर रेबीज रोधी टीका जरूर लगवा लें।
सवाल ये है कि पालतू कुत्तो को तो टीका लगवा लिया जाए, लेकिन जो कुत्ते गली मोहल्लों मे घूमते है उनको टीका कैसे लगवाया जाए। इससे निपटने के लिए नगर निगम वाले अक्सर आवारा कुत्तो को पकड कर दूसरे मोहल्लो में भेज आते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे वी आई पी कालोनी वाले लोग कुत्तो के कहर से बचे रहे। लेकिन ऐसा करना उचित नही हैा क्योकि जिस कुत्ते को नये इलाके मे छोडा जाता है, उसे उस इलाके के कुत्ते चैन से नहीं रहने देते। वे उसे नोच खसोट देते हैं। ऐसे में कुत्ते चिडचिडे हो जाते है और भोजन न मिलने पर लोगों को काटने लगते हैं।
इसलिए नगर निगम को चाहिए कि आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए कोई वैज्ञानिक तरीका अपनाए, जिससे आम लोगो को रेबीज के कहर से बचाया जा सके।
15 टिप्पणियां:
आप नियमित लिखते रहें.. मेरी शुभकामनाएँ!!
नियमित लिखिये.. हिन्दी ब्लॉगिंग में आने पर आपको शुभकामनाएँ
एक कामयाब लेख....
चिट्ठा जगत में आपका स्वागत है ।
शुभकामनाएं।
शुक्रिया।
बढिया जानकारी प्रदान की आपने...
समस्या गंभीर है .नगर निगम को ध्यान देना चाहिए.
हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई, नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
इसे भी पढ़कर कुछ कहे :-
(आपने भी कभी तो जीवन में बनाये होंगे नियम ??)
http://oshotheone.blogspot.com/2010/09/blog-post_19.html
स्वागत है लिखते चलिये। दूसरों के चिट्ठौं पर भी टिप्पणी करें ताकि लोग आपको जाने।
विज्ञान आधारित ब्लॉग प्रारम्भ करने की हार्दिक बधाई। नियमित लेखन और अपने आसपास की घटनाओं पर सूक्ष्म दृष्टि रखकर आप एक अच्छी ब्लॉगर बन सकती हैं। सपलता के लिए शुभकामनाएं।
मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए आप सबका शुक्रिया।
रैबीज़ पर ज्ञानवर्धक लेख के लिए शुक्रिया , बधाई भी.
कुँवर कुसुमेश
समय हो तो मेरा ब्लॉग देखें:kunwarkusumesh.blogspot.com
अच्छी सलाह है। आज आपकी नजर से हमने देखा, बहुत अच्छा लगा।
एक गंभीर समस्या की तरफ ध्यान दिलाया आपने... नगर निगम को कुछ कारवाई करनी चाहिए...
अच्छी जानकारी दी आपने निरंतर लिखते रहे
Gazab ka work hai........ :)
http://indiacomic.blogspot.com/
एक टिप्पणी भेजें